Uttarakhand News:अंकिता भंडारी को आखिरी विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा, सभी लोगो ने नम आखों से अंकिता को विदाई दी . अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
आखिरकार लंबी जद्दोजहद के बाद पुलिस प्रशासन अंकिता के अंतिम संस्कार को लेकर परिजनों को मनाने में कामयाब हो गया है। जिला अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पुलिस प्रशासन के आश्वासन के पश्चात अंकिता भंडारी के माता-पिता व भाई आदि परिजन अंतिम संस्कार के लिए मान गए।

अंकिता के पिता और भाई की मांग पर मुख्य मंत्री सीएम पुष्कर सिंह धामी ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में हत्या के मुकदमे की सुनवाई का भरोसा दिया है. मीडिया से बात करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया “अंकिता के परिवार वाले अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हो गए हैं. सरकार त्वरित न्याय के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाएगी. अंतिम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी”.