हल्द्वानी, 24 सितंबर 2022: हिम्मतपुर मल्ला निवासी चंदन सिंह चुफाल अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे। उसी दौरान शिव मंदिर के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल चंदन को आनन-फानन में राहगीरों ने एसटीएच में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर घायल को बरेली स्थित निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। इधर पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

वहीं दूसरी तरफ यहां भी पढ़िए-

कार में टक्कर मारने के बाद मुआवजे से किया इंकार, मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी, 24 सितंबर 2022: मुखानी थाना क्षेत्र के लामाचौड़ निवासी लोकेश सनवाल समाज कल्याण निदेशालय में कार्यरत हैं। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने बताया कि 28 अगस्त को वह अपने मामा से मुलाकात कर निदेशालय लौट रहे थे। रास्ते में एक कार ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी जिससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। बताया कि कार चालक ने उन्हें मुआवजा देने की बात कही थी। कुछ दिन बाद उसने टालमटोल शुरू कर दी और उसके बाद गाड़ी की मरम्मत में खर्च हुई रकम को देने से इंकार कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।