Uttarakhand News 11 अक्टूबर 2022 टनकपुर, चम्पावत: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 09 को यातायात के लिए खोल दिया गया है। वहीं लोहाघाट के बीच मलवा हटाने का कार्य जारी है। पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण एनएच पर जगह जगह मलवा आया था। जिससे सड़क पर यातायात पूरी तरह से बंद रहा।
जिला आपदा परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 09 को खोल दिया गया है। जगह जगह आए मलवे को हटाने के बाद चम्पावत से टनकपुर तक हल्के वाहनों के लिए को यातायात के लिए खोल दिया गया है। हल्के वाहनों हेतु यातायात वर्तमान में सुचारू है। सुरक्षा की दृष्टि से एनएच द्वारा सभी संवेदनशील स्थानों में मैनपावर व मशीनों को तैनात किया गया है। जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी ने एनएच के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मार्ग में किसी भी प्रकार की दुर्घटना की रोकथाम हेतु एहतियातन सभी प्रकार से सुरक्षा के उपाय रखे जाएं। संवेदनशील जगहों में वाहनों की निकासी एक के बाद एक करके पार कराई जाए। उन्होंने वाहन चालकों व यात्रियों से भी अपील की है कि वह मार्ग में एहतियातन अत्यधिक सुरक्षा बरतते हुए जाएं। उधर, बताया गया है कि एनएच 09 लोहाघाट से घाट के मध्य तीन स्थानों में बंद है। मार्ग खोलने का कार्य प्रगति पर है।