कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के तीसरे दिन भारत ने दो गोल्ड मेडल जीते. इसके साथ ही मौजूदा कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के पदकों की संख्या 6 तक पहुंच गई है. खास बात यह है कि भारत को अभी तक सभी छह पदक वेटलिफ्टरों ने दिलाए हैं.

इसके अलावा बाकी खेलों में भी भारत का प्रदर्शन सराहनीय रहा. क्रिकेट में भारतीय महिला टीम जीत की राह पर लौट आई और उसने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को शिकस्त दी, वहीं बॉक्सर निकहत जरीन ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. साथ ही बैडमिंटन के मिक्स्ड टीम इवेंट में भी भारत पदक पक्का करने के दहलीज पर पहुंच चुका है.

कॉमनवेल्थ 2022 मे भारत को अभी तक सभी छह पदक वेटलिफ्टरों ने दिलाए हैं. मीराबाई चनू, जेरेमी लालरिनुंगा और अचिंता शेउली ने गोल्ड मेडल हासिल किया. वहीं संकेत महादेव सरगर और बिंदियारानी देवी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इसके अलावा गुरुराजा पुजारी 61 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहे थे. भारत फिलहाल छठे नंबर पर है.