रामनगर: महिला वन दरोगा ने रविवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली. आत्मघाती कदम उठाए जाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. देर शाम तक स्वजन ने मामले में चुप्पी साधे रखी हुई थी. ग्राम जोगीपुरा निवासी 42 वर्षीय ललिता रत्नाकर अतिरिक्त भूमि संरक्षण वन प्रभाग सल्ट में वन दरोगा के पद पर कार्यरत थी. 2009 में नौकरी ज्वाइन करने वाली ललिता ने रविवार को दोपहर बाद जहर खा लिया हालत बिगड़ने पर स्वजन उन्हें लेकर चिकित्सक पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि वन दरोगा के आत्महत्या करने का कारण नहीं पता नहीं पता चल पाया है . प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. काशीपुर पहुंचने से पहले ही रास्ते मैं उनकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया जानकारी के मुताबिक महिला के जहर खाने की वजह नही पता चल पाई है. स्वजन ने तहरीर दी आगे की करवाई की जाएगी।