Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. गेम्स के आठवें दिन 5 अगस्त (शुक्रवार) को भारत ने छह मेडल अपने नाम किए जो रेसलिंग में आए. इस दौरान भारतीय रेसलर्स ने तीन गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
आठवें दिन पहलवान बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया और साक्षी मलिक ने स्वर्ण जीता। अंशु मलिक ने रजत जीता। वहीं, दिव्या काकरन और मोहित ग्रेवाल ने कांस्य जीता। भाविना ने भी पैरा टेबल टेनिस के फाइनल में जगह बना ली है और पदक पक्का कर लिया है।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के पदक विजेता (5 अगस्त 2022 तक)
9 स्वर्णः मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, महिला लॉन बॉल टीम, टेबल टेनिस पुरुष टीम, सुधीर (पावर लिफ्टिंग), बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया
8 रजतः संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी, विकास ठाकुर, भारतीय बैडमिंटन टीम, तूलिका मान, मुरली श्रीशंकर, अंशु मलिक
9 कांस्यः गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर, लवप्रीत सिंह, सौरव घोषाल, गुरदीप सिंह, तेजस्विन शंकर, दिव्या काकरन, मोहित ग्रेवाल
पैरा टेटे और लॉन बॉल्स में मेडल कन्फर्म
पैरा टेबल टेनिस में भाविना पटेल ने भारत के लिए एक पदक पक्का कर लिया है. भाविना ने महिला एकल के क्लास (3-5) के फाइनल में पहुंच गई हैं. लॉन बॉल्स में महिला टीम के नक्शेकदम पर चलते हुए पुरुष टीम ने फाइनल में जगह बनाकर पदक पक्का कर लिया है. सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर 13-12 से रोमांचक जीत हासिल की.
टेबल टेनिस में अचंता शरत कमल-श्रीजा अकुला मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. वहीं मनिका बत्रा-जी साथियान की जोड़ी बाहर हो गई है. श्रीजा अकुला ने भी महिला एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. एथलेटिक्स में भारतीय मेन्स टीम अपने हीट में दूसरे स्थान पर रहकर 4×400 मीटर रिले के फाइनल में पहुंच गई है.