देहरादून: कुछ दिनों में राज्य सरकार को 16 आईएएस अफसर मिल जाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीपीसी के मिनट्स और अफसरों से प्राप्त इच्छा पत्र के प्रस्तावों को अनुमोदन दे दिया है। मुख्यमंत्री धामी के अनुमोदन के बाद यह प्रस्ताव संघ लोक सेवा आयोग और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग को भेज दिए गए हैं लिहाजा अगले कुछ दिनों में राज्य को 16 आईएएस अधिकारी मिल जाएंगे
ये अधिकारी पीसीएस से बनेंगे आईएएस
बता दें कि पीसीएस अधिकारियों को पदोन्नति के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा है. इसके लिए उन्हें कोर्ट की शरण में जाना पड़ा. इसके बाद अब 2002 बैच के पीसीएस अधिकारियों को डीपीसी के बाद पदोन्नति दी जा सकेगी. उत्तराखंड के जो 16 पीसीएस अधिकारी प्रमोट होने जा रहे हैं उनके नाम हैं- ललित मोहन रयाल, आनंद श्रीवास्तव, हरीश चंद्र कांडपाल, संजय कुमार,मेजर योगेंद्र यादव, उदय राज सिंह, देव कृष्ण तिवारी, उमेश नारायण पांडे, नवनीत पांडे, डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, गिरधारी सिंह रावत, आलोक कुमार पांडेय, बंशीधर तिवारी, रुचि तिवारी, झरना कामठान और रवनीत चीमा. समेत कुल 16 अधिकारियों का नाम शामिल है. बताया जा रहा है कि डीपीसी की बैठक के लिए मुख्य सचिव भी दिल्ली पहुंचेंगे और उसके बाद इन अधिकारियों के प्रमोशन का रास्ता साफ हो पाएगा.