Uttarakhand News 14 Aug 2024: नैनीताल। कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में बीडी पांडे अस्पताल के डॉक्टरों ने बांह पर काले फीते बांधकर विरोध-प्रदर्शन किया। डॉक्टरों ने महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना की कठोर निंदा की।

उन्होंने सरकार से मामले की सीबीआई जांच कराने और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में डॉ. नरेंद्र रावत, डॉ. हर्षवर्धन, डॉ. अभिषेक, डॉ. प्रियांशु, डॉ. सुधांशु, डॉ. मोनिका, डॉ. कोमल, डॉ. येति, डॉ. वीके मिश्रा आदि थे।