नैनीताल में मेट्रोपोल मल्लीताल में दो गुटों में मारपीट हो गई। जानकारी के अनुसार मेट्रोपोल मल्लीताल निवासी जितेंद्र कुमार बुधवार रात घर पर था। इसी दौरान उसे एक दोस्त का फोन आया कि उसके दो दोस्तों का एक्सीडेंट हो गया है, जोकि अयारपाटा क्षेत्र में चोटिल हुए हैं। इसके बाद जितेंद्र तत्काल अयारपाटा के लिए निकला। इस दौरान उसके दो दोस्तों को हल्की चोटें आई थीं। हादसे के बाद दो अन्य युवकों से उनकी कहासुनी शुरू हो गई। इस दौरान विवाद बढ़ा तो नौबत मारपीट तक जा पहुंची। इस बीच दो युवक चोटिल भी हुए। इसके बाद घायलों को युवक बीडी पांडे जिला अस्पताल ले गए, जहां उन्हें उपचार दिया गया। लेकिन रात में ही युवकों का दूसरा गुट भी अस्पताल पहुंच गया। जहां एक बार फिर विवाद की स्थिति बन गई। इस दौरान जितेंद्र के साथ युवकों ने जमकर मारपीट कर दी। गनीमत रही कि अस्पताल में तैनात गार्ड तथा मौजूद तीमरदारों ने उसे बचाया। इसके बाद वह गुरुवार को कोतवाली पहुंचा। इस दौरान यहां भी दर्जनभर से अधिक युवक एकत्रित हो गए। इस बीच युवकों में जमकर विवाद हुआ। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत किया। पुलिस के अनुसार फिलहाल मामले में जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।