नैनीताल हाईवे में अचानक लगी कार में आग से हड़कंप मच गया शुक्रवार यानी की आज सुबह की यह घटना हैं गरम पानी बाजार में अल्टो कार में आग लग गई कार में आग इतनी भीषण थी कि आसपास की दुकानों व घर को भी खतरा हो सकता था लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाई इसी दौरान वाहन में सवार दो लोग को भी बचा लिया गया दोनो सुरक्षित है।

पुलिस का कहना है कि आज इतनी खतरनाक थी कि आसपास के घर व दुकानों को भी खतरा हो सकता था घटना आज सुबह की है चौकी थाना पुलिस को सूचना मिली कि गर्म पानी बाजार में एक वाहन में आग लग चुकी है ।

सूचना में तत्पश्चात चौकी प्रभारी दिलीप कुमार पुलिस टीम मौके पर पहुंची मौके पर ऑल्टो संख्या यूए 04 2387 को रेस्क्यू करते हुऐ पुलिस और जनता ने आग बुझाई वाहन मलिक गोपाल चंद्र पुत्र स्व. दौलत राम निवासी चकविसौद पोस्ट रातीघाट जिला नैनीताल जिला व उनके भाई शंकरलाल को बचाया गया। कार पूरी तरह से जल गई है।

इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके से वाहन को हटाकर यातायात सुचारु कराया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक दिलीप कुमार, कांस्टेबल राजेंद्र सती कांस्टेबल प्रयाग जोशी शामिल थे।