Uttarakhand News 09 Aug 2024: हल्द्वानी में चर्चित अंकित चौहान हत्याकांड की मुख्य आरोपी माही उर्फ डॉली जमानत पर जेल से रिहा हो गई है। न्यायालय से जमानत मिलने के बाद दो अगस्त को माही उप कारागार हल्द्वानी से रिहा हुई। वहीं उसके प्रेमी समेत हत्या में सभी आरोपी अभी भी सलाखों के पीछे हैं। माही पर अपने प्रेमी अंकित को सांप से डसवा कर मारने का आरोप है। पुलिस की ओर से साक्ष्य के रूप में पेश की गई सीसीटीवी फुटेज में अन्य आरोपी तो नजर आए, लेकिन माही नहीं दिखी और यही माही की जमानत की वजह बनी।
रामपुर रोड स्थित रामबाग निवासी होटल कारोबारी अंकित चौहान का शव बीते साल 15 जुलाई 2023 की तीनपानी रेलवे क्रॉसिंग के पास उसकी कार की पिछली सीट पर मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंकित के दोनों पैरों पर सांप के डसने के निशान मिले थे। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की जांच की।
माही की कॉल डिटेल से पता चला कि वह अंकित, सपेरे और दीप कांडपाल से लगातार बात कर रही थी। पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड में माही का साथ उसके प्रेमी हल्दूचौड़ निवासी दीप कांडपाल, भोजीपुरा बरेली निवासी सपेरा रमेश नाथ, हैदरगंज पीलीभीत यूपी निवासी नौकर राम अवतार और उसकी पत्नी ऊषा देवी ने साथ दिया। माही और उसके प्रेमी को रुद्रपुर पुलिस ने 23 जुलाई 2023 को उस वक्त गिरफ्तार किया था जब वह सरेंडर के लिए अपने अधिवक्ता से मिलने जा रही थी।
जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि माही जमानत पर दो अगस्त को जेल से रिहा हुई। माही को उसकी बहन के सुपुर्द किया गया है।