Uttarakhand News 10 Aug 2024: कालाढूंगी। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले और हिंदुओं की वापसी को लेकर विभिन्न संगठनों ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को पत्र भेजा है।
शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल आदि ने तहसील में एसडीएम रेखा कोहली को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने भारत सरकार से बांग्लादेश में पीड़ित हिंदुओं को देश में शरण देने की मांग की है।
वहां पूरन मेहरा, तारा चंद्र, गिरीश पडलिया, रमेश जोशी, पुष्कर खनायत, कमलेश देउपा, रवि दिगारी, अजय मेहता, पूरन सिंह महरा, लाल सिंह जंतवाल, भाष्कर बुधलाकोटी, बब्बी पांडे, तेज सिंह, मनमोहन चौहान आदि मौजूद रहे।