Uttarakhand News 10 May 2025: भारत-पाक तनाव के बीच पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पुलिस विभाग में सभी की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। दो कंपनी एसएसबी और दो कंपनी पीएसी भी मिल गई है। शुक्रवार दोपहर बनभूलपुरा के साथ ही अन्य संवेदनशील जगहों पर भी पुलिस ने गश्त की। चौराहों पर भी पिकेट के रूप में सिपाहियों की तैनाती की गई है।
पाकिस्तान के साथ युद्ध जैसी स्थितियां बनने के बाद नैनीताल भी हाईअलर्ट पर है। ऐहतियातन पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को अगले आदेश तक निरस्त कर दिया गया है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ और थानों की पुलिस ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन के साथ ही भीड़भाड़ वाली जगहों पर चेकिंन अभियान चलाया। दोपहर में बनभूलपुरा क्षेत्र में अर्द्धसैनिक बलों के साथ पुलिस ने गश्त भी की। शाम को भी चेकिंग अभियान चलाया गया। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि वाहनों की चेकिंग की जा रही है। पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को भी निरस्त कर दिया है।
नैनीताल को भी अलर्ट मोड में रखा गया है। जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ ही टीम को सतर्क कर दिया गया है। पुलिसकर्मियों का मूवमेंट सड़कों व भीड़भाड़ वाले इलाकों पर ज्यादा रहना है। किसी भी संदिग्ध स्थिति में अफसरों को सूचना देने के निर्देश हैं।