Uttarakhand News 08 April 2024: हल्द्वानी – सुबह नैनीताल पुलिस के लिए एक दुःखद खबर सामने आई, दरअसल हल्द्वानी के पास चोरगलियां रोड पर सड़क दुर्घटना में एक सिपाही की मौत हो गई। बताया जा रहा था मृतक सिपाही भोटिया पड़ाव चौकी पर तैनात था।

जानकारी के अनुसार, सुबह आठ बजे अज्ञात वाहन ने चोरगलियां रोड पर सिपाही को टक्कर मार दी थी, जिससे सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम आशिक अली (40) पुत्र शाहिद अली निवासी नौशर पीलीभीत रोड खटीमा है।