Uttarakhand News 12 May 2025: हल्द्वानी बाईपास पर देर रात ट्रैक्टर ट्राली (यूके 06 बीजे 9562) और बाइक (यूके 06 एएल 6406) की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार विमल पाठक निवासी छतरपुर की मौत हो गई जबकि उसका साथी नितिन पाठक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवा दिया है जबकि घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है।