Uttarakhand News, 7 अक्टूबर 2022 हल्द्वानी: 200 रुपये नहीं मिलने से नाराज युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने स्वजनों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बनभूलपुरा के गांधीनगर निवासी 19 वर्षीय नकुल पुत्र जीवल लाल शहर में एक वॉशिंग सेंटर में काम करता था। पुलिस के अनुसार कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था। हालांकि स्वजन तनाव का कारण नहीं बता सके। गुरुवार को नकुल घर पर ही था। उसने अपनी मां से 200 रुपये मांगे। मां ने बार-बार रुपये मांगने की वजह पूछी तो नाराज होकर अपने कमरे में चला गया। काफी देर तक जब नकुल बाहर नहीं आया तो स्वजन कमरे तक गए। कमरा अंदर से लाक था। दरवाजा तोड़कर देखा तो नकुल का शव फंदे से लटका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि युवक रुपये नहीं मिलने पर नाराज हुआ था। शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी में रख दिया है। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।