हरिद्वार जहरीली शराब कांड: पथरी क्षेत्र के फूलगढ़ में कच्ची शराब पीने से एक और ग्रामीण की मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने पर ग्रामीण आज सुबह ही स्वजन अस्पताल लेकर गए थे। जहां उसने दम तोड़ दिया।

पथरी में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार को एक और ग्रामीण की जान ले ली। हरिद्वार पथरी में जहरीली शराब से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। आज सुबह अस्पताल में भर्ती एक और ग्रामीण सूखा सिंह ने दम तोड़ दिया।
हरिद्वार पथरी की जहरीली शराब कांड में अस्पताल में भर्ती सूखा सिंह (40) की आज सोमवार सुबह मौत हो गई। सूखा सिंह को रविवार को भर्ती कराया गया था। शराब पीने से अब तक 11 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है। सूखा सिंह शराब पीने से मरने वाले इश्मपाल का ही भाई था। इश्मपाल की शुक्रवार को शराब पीने से मौत हो गई थी। एक परिवार में जहरीली शराब से दो लोगों की मौत हो गई।

पथरी थाना क्षेत्र की शिवगढ़ ग्राम पंचायत में जहरीली शराब पीने से रविवार को तीन और ग्रामीण की मौत हो गई। शराब पीने से बीमार हुए दो ग्रामीणों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक सूखा सिंह की हालत नाजुक थी, जिसकी सोमवार को मौत हो गई। जहरीली शराब पीने से अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पुलिस प्रशासन का कहना है कि रविवार को दो लोगों की मौत ही शराब पीने से हुई है।

रविवार सुबह तीन बजे रूप सिंह (35) पुत्र सोम सिंह निवासी शिवगढ़ को खून की उल्टी हुई और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सुबह दस बजे रूप सिंह की मौत हो गई।

ग्रामीणों से यह अपील की जा रही है कि यदि कोई बीमार है तो उसकी सूचना दें, ताकि उसे समय रहते अस्पताल में भर्ती कराया जा सके। उन्होंने बताया कि शराब बनाने और पिलाने वालों की धरपकड़ की जा रही है। जल्द ही इसकी जानकारी दी जाएगी।