हरिद्वार: जैसा कि आप देख रहे हैं. उत्तराखंड में कोरोना की लहर काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। इसी बीच हरिद्वार जिले की जेल में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा हैं। जेल के 70 कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं। करीब 300 से ज्यादा रिपोर्ट आनी अभी बाकी हैं।
ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि जेल में कोरोना कैदियों की संख्या काफी बढ़ सकती है. जेलों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कैदियों की परिजनों से सीधी मुलाकात पर रोक लगा दी गई है, हालांकि इसके बाद कैदी जेल के मोबाइल से परिजनों के साथ सप्ताह में 5 दिन बात कर सकेंगे। कैदियों को एक रुपये प्रति मिनट चार्ज भी देना होगा।