नैनीताल/भवाली: नैनीताल में अभी अभी फिर भयंकर भूस्खलन हुआ है। नैनीताल को जोड़ने वाले भवाली मार्ग पर फिर मलबा आने से आवागमन ठप हो गई है।

शुक्रवार यानी आज नैनीताल में सुबह से बारिश होती रही। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे नगर से करीब दो-ढाई किलोमीटर दूर कैंट से आगे पुरानी चुंगी के पास भवाली रोड पर बड़ी मात्रा में मलबा आया है। इस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। प्रशासन की ओर से दो डोजर मशीनों से सड़क से मलबा हटाया जा रहा है। पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिरने का सिलसिला जारी है।

बारिश से जनपद में कई सड़कों के बंद होने की संभावना है। फिलहाल प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यालय नैनीताल को भवाली से जोड़ने वाली सड़क एक बार फिर पाइंस के पास पहाड़ी कीे ओर से भारी मात्रा में मलबा आने के कारण बंद हो गई है। आपदा नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां मार्ग खुलवाने के लिए भवाली सेनिटोरियम से डोजर मशीन को भेजा जा रहा है।