नैनीताल: मल्लीताल स्टाफ हाउस कंपाउंड निवासी 47 वर्षीय जीवन प्रसाद क्वालिटी बोट स्टेंड के पास नाले से लगी रेलिंग पर टिक कर बैठा था, तभी अचानक रेलिंग टूट गई और जीवन नाले में गिर गया। उसे तत्काल बीडी पांडे जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों को उसका उपचार करते हुए उसके सर पर 13 टांके लगाने पड़े। साथ ही सिर में लगी चोट की गंभीरता को देखते हुए उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया।

जिला चिकित्सालय में लाखों रुपए की लागत से करीब 3 माह पूर्व सीटी स्कैन मशीन लगने के बावजूद लोगों को सिर में चोट लगने पर सीटी स्कैन के लिए हल्द्वानी भेजना पड़ रहा है। जीवन प्रसाद के साथ भी यही हुआ है। बताया गया है कि यह स्थिति मशीन को चलाने के लिए जरूरी प्रबंध न होने के कारण हो रही है।