Road Safety World Series 2022: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) में गुरुवार को हुए इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स मुकाबले में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का पुराना वाला रंग नजर आया. उन्होंने इस मुकाबले में 20 गेंद पर 40 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. कभी वह लैप शॉट खेलते नजर आए तो कभी उन्होंने शफल करते हुए छक्के जड़े. उनकी इस पारी में तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे.

सचिन की इस धमाकेदार पारी की बदौलत इंडिया लीजेंड्स 5 ओवर में ही 60 रन के पार हो गई थी. इंडिया लींजेड्स ने इस मैच में पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में 170 रन जड़े. जवाब में इंग्लिश टीम महज 130 रन ही बना सकी.

सचिन जब क्रीज पर थे तो पूरे स्टेडियम में सिर्फ उन्हीं का नाम गुंजता हुआ सुनाई दे रहा था. उनके धमाकेदार शॉट्स ने फैंस का खूब मनोरंजन किया. सोशल मीडिया पर भी इस दौरान सचिन ट्रेंड करने लगे. कोई उन्हें क्रिकेट का भगवान बताने लगा तो किसी को 20 साल पुराने सचिन की याद आ गई ।

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मैच शुरू होने से पहले टॉस के दौरान राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, खेल मंत्री रेखा आर्य मौजूद रहे। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सिक्का उछालकर टॉस किया।