रोडवेज के किराये में बढ़ोतरी करते ही केमू ने भी किराया बढ़ा दिया है। अब इससे आमजन की जेब पर असर पड़ेगा। केमू की बसें कुमाऊं में काफी संख्या में हैं। साथ ही रोडवेज की बसें कई जगहाें पर नहीं चलती या फेरे कम है ऐसे में केमू ही सफर का साधन है।

केमू बसों से पहाड़ का सफर करना भी अब महंगा हो गया है।

सोमवार से यात्रियों से नया किराया लिया जाएगा। नया किराया बढऩे से यात्रियों की जेब पर असर पड़ेगा। बैठक में अधिशासी निदेशक हिम्मत सिंह नयाल, कम्पनी सचिव एलन रे व स्टेशन प्रभारी नवीन जोशी आदि मौजूद रहे।

केमू बसों का नया किराया

रूटनया किराया
चम्पावत385
लोहाघाट354
भीमताल60
जागेश्वर275
अल्मोड़ा200
रानीखेत195
पिथौरागढ़450
गंगोलीहाट425
भवाली85
बेरीनाग405
डीडीहाट520
मिर्थी 530
गरुण, बागेश्वर385
ताकुला, बागेश्वर355