खाद्य पदार्थों पर GST लगने की वजह से आम आदमी वैसे ही परेशान हैं, अब आंचल ने भी अपने उत्पादों पर 5% जीएसटी लगा दिया है।
ग्राहकों को अब पनीर के 5 किलो वाले डब्बे के 1400 रुपये, 1000 मिली के घी का पैकेट अब 520 रूपये, 500 मिली घी अब 260 रूपये और 200 मिली का घी वाला पैकेट 105 रूपये चुकाने होंगें । इसी तरह एक किलो लूज घी अब 540 रूपये का हो गया है, 100 ग्राम दही का कप अब 15रूपये का , 200 ग्राम का दही कप 22 रूपये का और 400 ग्राम दही का कप अब 40 रूपये का मिला करेगा।
पांच किलो का दही मटका 290 रूपये का और 15 किलो दही मटका अब 860 रूपये का हो गया है। हालांकि दूघ के एक किलो और और आधा किलो के पैकेटों पर अभी आंचल ने दाम नहीं बढ़ाये हैं, आंचल ने इन उत्पादों के मूल्य में 1 August से बढ़ोतरी कर दी है।