MBPG Collage Admission 2022-23 हल्द्वानी: एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक (बीए, बीएससी, बीकॉम) प्रथम सेमेस्टर की पहली मेरिट सूची के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्र-छात्राओं को कॉलेज के एमआईएस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 20 सितंबर तक का समय दिया गया है। पहली मेरिट में जिन छात्रों का नाम है वे गुरुवार से कॉलेज आकर सभी शैक्षणिक और आरक्षण संबंधी दस्तावेजों का सत्यापन करा सकेंगे।

एमबीपीजी कॉलेज में बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम सेमेस्टर की करीब 3100 सीटों पर दाखिले के लिए आवेदकों की पहली मेरिट लिस्ट 13 सितंबर को जारी कर दी गई थी। इसमें जिन छात्रों के नाम है उन्हें 20 सितंबर तक कॉलेज के एमआईएस पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन करना है।

बुधवार को कॉलेज प्रशासन की ओर से आदेश जारी किया गया कि पहली मेरिट सूची में नाम वाले आवेदकों के दस्तावेज का ऑफलाइन सत्यापन और प्रवेश को स्वीकृति देने का काम 16 से 23 सितंबर तक किया जाएगा। 26 सितंबर तक एमआईएस पोर्टल के माध्यम से फीस जमा की जा सकेगी। रिक्त सीटों का आंकलन करते हुए 27 और 28 सितंबर को दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।