नैनीताल 13 अगस्त 2022: 75वें वर्ष पर देश भर में मनाए जा रहे स्वतंत्रता अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए एस्ट्रोवर्स एक्सपीरियंस प्राइवेट लिमिटेड नाम के नए स्टार्ट-अप ने अनूठी पहल की है। नैनीताल के प्रसिद्ध सेंट जोसेफ कालेज के मैदान में छात्रों के लिए हाइड्रो रॉकेटरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके परं बच्चे भारतीय ध्वज के साथ 100 से अधिक हाइड्रो-रॉकेट आसमान में उड़ाएंगे और इससे देश के साथ-साथ छात्रों के तकनीकी विकास को भी एक नयी उड़ान मिलेगी। इससे बच्चों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति रुचि पैदा और विकसित होगी।

बताया गया है कि प्रदेश ही नहीं देश में यह अपनी तरह का पहला आयोजन होगा। 15 अगस्त को अपराह्न एक बजे से प्रस्तावित इस कार्यक्रम में सेंट जोसफ कॉलेज के साथ लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। विजेताओं का फैसला उनके रॉकेट द्वारा तय की गई अधिकतम दूरी और उसकी कुशलता पूर्वक बनावट के आधार पर किया जाएगा। इस पहल को अमली जामा पहनाने के लिए जी जान से जुटे अजय, शुभम और राहुल ने बताया कि ऐस्ट्रो पाठशाला का उद्देश्य छात्रों को व्यावहारिक अनुभव, वैज्ञानिक अवलोकन और प्रयोंगों के द्वारा अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में रूचि पैदा करना है। इस कार्यक्रम के तहत छात्रों को सौर मंडल, ग्रहो, तारों, आकाशगंगाओं और रॉकेटों आदि अन्तरिक्ष एवं खगोल विज्ञान के विभिन्न विषयों के बारे में विस्तृत अध्ययन कराया जाता है।