नैनीताल:बारिश की वजह से 29 जुलाई को पाइंस के पास बड़ा भूस्खलन आने से वाहनों के लिए अवरुद्ध नैनीताल-भवाली मार्ग कामचलाऊ तौर पर वाहनों के आवागमन के लिए बन कर तैयार हो गया है। अब लगभग 12 दिन बाद यह पुल बनकर तैयार हो चुका है एवं दोपहर दो बजे तक वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है

अभियंता बसेड़ा ने बताया कि मार्ग पीछे की ओर से पहाड़ काटकर तैयार कर लिया गया है, और अपराह्न दो बजे से वाहनों के लिए खोल दिया गया है। अलबत्ता डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि अभी इस मार्ग पर वाहनों को ऐहतियात बरनने की आवश्यकता है। रात्रि में वाहनों के आवागमन पर रोकटोक एवं पाबंदी रह सकती है।

इस मार्ग के बंद हो जाने से नैनीताल-भवाली की करीब 11-12 किलोमीटर की दूरी के लिए वाहनों को करीब 25 किलोमीटर अतिरिक्त चलकर गेठिया, ज्योलीकोट के रास्ते गुजरना पड़ रहा है। साथ ही नैनीताल से भवाली का किराया बस से 25 व छोटे वाहनों से 30 रुपए की जगह अब बस से 80 व टैक्सियों से 100 रुपए देना पड़ रहा हैं।