Uttarakhand News 09 June 2025: नैनीताल शहर के होटलों और धर्मशाला की हूबहू वेबसाइट, फोटो और पता… यह देखकर पर्यटक साइबर ठगों के जाल में फंस रहे हैं। नामी-गिरामी होटलों की क्लोन वेबसाइट बनाकर साइबर ठग कई पर्यटकों की जेब खाली कर चुके हैं। एक मामले में पुलिस ने ठग को गिरफ्तार भी किया था। नैनीताल में प्रतिवर्ष लाखों पर्यटक पहुंचते हैं। इनमें से 50 फीसदी पर्यटक होटलों की ऑनलाइन बुकिंग कर नैनीताल पहुंचते हैं। पर्यटक थके हारे नैनीताल पहुंचते हैं तो उनकी होटल में बुकिंग होती ही नहीं हैं। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।

महिला पर्यटक से होटल बुकिंग के नाम पर पांच हजार की ठगी
जनवरी 2025 में मयूर विहार दिल्ली निवासी सीमा चौधरी परिजनों के साथ नैनीताल आ रही थीं। उन्होंने रास्ते से नैनीताल में ऑनलाइन होटल केस-1 की बुकिंग करानी चाही। एक बुकिंग साइट से मल्लीताल क्षेत्र में ओम कृष्ण गेस्ट हाउस में उन्होंने कमरा बुक कर लिया। इसके लिए पांच हजार का एडवांस पेमेंट भी कर दिया। जब नैनीताल पहुंचकर उन्होंने बुकिंग वाले नंबर पर होटल की गूगल लोकेशन मांगी तो वह बंद हो गया। बुकिंग किए गए क्षेत्र में पूछताछ करने पर इस नाम का कोई होटल नहीं मिला।

धर्मशाला की वेबसाइट में दी जानकारी
नैनीताल के हल्द्वानी रोड पर लाला परमा शिवलाल दुर्गा साह धर्मशाला में अप्रैल 2025 में कई पर्यटक एडवांस बुकिंग होने की बात कहकर पहुंचे। कई पर्यटकों ने तो धर्मशाला की ऑनलाइन वेवसाइट खोलकर उसमें दिए खातों में रकम भी देने की जानकारी दी। कई विवादों के बाद धर्मशाला प्रबंधक मोहित साह ने तल्लीताल थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिसकर्मियों ने यूपी-राजस्थान बार्डर से दौलतपुर मथुरा यूपी निवासी इंसाफ को गिरफ्तार किया।

दो महिला पर्यटकों के साथ होटल बुकिंग के नाम पर फ्रॉड
अप्रैल 2025 में दिल्ली व गाजियाबाद से नैनीताल घूमने आईं दो महिला पर्यटकों के साथ होटल बुकिंग के नाम पर फ्रॉड हो गया। दिल्ली व गाजियाबाद से घूमने आईं महिला पर्यटक शीतल ने तीन हजार और शिवानी ने 15 हजार में होटल की एडवांस ऑनलाइन बुकिंग कराई थी। दोनों जव नैनीताल होटल पहुंचीं तो कर्मियों ने बुकिंग नहीं होने की बात कही। पूछताछ में पता चला कि दोनों महिला पर्यटकों के साथ साइबर ठगी हुई है। इन होटलों की हूबहू फोटो और फर्जी वेबसाइट तैयार कर यह ठगी की गई थी।

इस सीजन में 10 से अधिक मामले: होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट के अनुसार इस सीजन में 10 से ज्यादा साइबर ठगी के मामले आ चुके हैं। इससे कारोबारियों को 50 लाख का नुकसान हुआ है। साइबर ठग होटलों की क्लोन वेबसाइट बनाकर 60 प्रतिशत डिस्काउंट देते हैं जिससे पर्यटक बिना जांच के ही पेमेंट कर दे रहे हैं।

पुलिस पर्यटकों और होटल संचालकों की शिकायतों की जांच कर रही है। अप्रैल में में ही धर्मशाला की फर्जी वेबसाइट बनाने वाले को पुलिस ने पकड़ा है। अन्य मामलों की जांच कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।