Uttarakhand News 05 May 2025: नैनीताल के खन्स्यु थाना क्षेत्र के ओखलकांडा में सोमवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। पटरानी के पास बरात की एक बोलेरो खाई में गिर गई। तीन लोगों की मौके पर मौत हुई। जबकि दयाल, दिनेश, पनीराम बरम राम, नंदराम सहित सात लोग घायल हुए। घायलों को तत्काल रेस्क्यू किया गया।