Uttaranchal News, 6 February 2023: Pathaan Box office Collection Day 12: बॉलीवुड के ‘किंग’ कहे जाने वाले शाहरुख खान ने चार साल बाद ऐसा कमबैक दिया, जिसे हमेशा याद रखा जाएगा. बॉक्स ऑफिस पर उनकी मूवी ‘पठान’ ने इंडिया में 401.40 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. हर तरफ फिल्म के गाने. डायलॉग ही सुनाए दे रहे है. फैंस एक्टर पर दिल खोलकर प्यार बरसा रहे है. 12वें दिन भी फिल्म का जादू बरकरार है. चलिए बताते है रविवार को इसने कितनी कमाई की.
पठान ने बॉक्स ऑफिस पर लाया तूफान: 25 जनवरी को रिलीज हुई पठान ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दिया है. ओपनिंग डे पर धमाकेदार शुरुआत करने वाली फिल्म ने अबतक सफलतापूर्वक 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. रविवार को भी फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की है. 12वें दिन फिल्म ने मूवी ने 27-28 करोड़ कमा लिए है. ये कलेक्शन सेकेंड वीकेंड पर हुआ है और उम्मीद की जा रही है कि शाहरुख खान की मूवी इससे भी ज्यादा की कमाई कर सकती है.
पठान ने की 500 करोड़ की कमाई: ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, पठान ने दूसरे रविवार के अंत में भारत में 500 करोड़ और वैश्विक स्तर पर 850 करोड़ रुपये की कमाई की. पठान दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई. इसने आमिर खान की दंगल को पीछे छोड़ दिया. दंगल ने बॉक्स ऑफिस पर 387 करोड़ का कलेक्शन किया था. देखा जाए तो आने वाले दिनों में मूवी का जलवा इतनी जल्दी रूकने नहीं वाला है.
कहां हुई पठान की शूटिंग: यशराज फिल्म्स बैनर तले बनी पठान में दर्शकों को एक से बढ़कर खूबसूरत लोकेशन देखने को मिला. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग 8 देशों में हुई है, जिसमें स्पेन, यूएई, मुंबई, तुर्की और फ्रांस मुख्य है. वैसे ये तो जगजाहिर है कि यशराज की फिल्मों की शूटिंग हमेशा बेहतरीन जगहों पर ही होती है. एक्शन-थ्रिलर मूवी पठान के बजट के बारे में बात करें तो ये मूवी 250 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई है.