हल्द्वानी जुलाई 29: शहर की पांच कॉलोनियों की ढाई हजार लोग जल संस्थान की लापरवाही से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं क्षेत्रीय पार्षद राजेंद्र सिंह जीना ने बताया कि तल्ली बमौरी में एक हफ्ते से लोग पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं
गुरुवार को भी लोगों ने टैंकर से पानी खरीद कर व्यवस्था की वार्ड के महेश नगर, आनंदपुरी, निशांत विहार, रामकृष्ण पुरम मैं अमृत योजना के तहत भी पानी की आपूर्ति ना होने के बराबर हो रही है
संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि बरसात के चलते गोला से सप्लाई प्रभावित चल रही है इसके अलावा कुछ जगहों पर गौला वाली पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त है लेकिन अब तक फॉल्ट का पता नहीं चल सका है एसे में जल संस्थान की लापरवाही का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है इधर पनचक्की क्षेत्र में पिछले सात दिनों से पानी की लाइन लीकेज है उसको ढूंढने का प्रयास भी किया जा रहा है लेकिन सात दिन से विभागीय अधिकारी और कर्मचारी इस लीकेज का पता नहीं लगा सके हैं