22 सितंबर 2022: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने केदारनाथ में निर्माण कार्यों का वीडियो कांफ्रेंसिंग से निरीक्षण किया। सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअल इस बैठक में शामिल हुए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केदारनाथ में निर्माण कार्यों का वीडियो कांफ्रेंसिंग से निरीक्षण किया। इस दौरान सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअल इस बैठक में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने केदारनाथ व बदरीनाथ दोनों धामों में चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति जानी है। कार्य तेजी से चल रहे हैं। दिसंबर, 2023 तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ दौरे पर आ सकते हैं। उन्होंने पहले से ही उन्हें इस दौरे के लिए अनुरोध किया है।
गौरतलब है कि केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण और बदरीनाथ धाम महायोजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट हैं। केदारपुरी में तीन चरणों में पुनर्निर्माण कार्य होने हैं। प्रथम चरण के कार्य पूरे हो चुके हैं, जबकि, द्वितीय चरण के कार्य हो रहे हैं। इसके तहत केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य-
केदारनाथ धाम में प्रथम चरण में हुए कार्य
- तीर्थपुरोहितों के घर का निर्माण
- आस्था पथ का निर्माण
- सुरक्षा दीवार का निर्माण
- केदारनाथ मंदिर से पैदल मार्ग व चबूतरे का निर्माण
- केदारनाथ मंदिर परिसर का चौड़ीकरण
- केदारनाथ से गरुड़चट्टी तक पैदल मार्ग का निर्माण
- सरस्वती नदी पर पुल का निर्माण
- मंदाकिनी नदी पर गरुड़चट्टी जाने के लिए पुल का निर्माण
- मंदाकिनी व सरस्वती नदी पर सुरक्षा घाटों का निर्माण
- गढ़वाल मंडल विकास निगम के भवनों का निर्माण
- हेलीपैड का निर्माण
- केदारपुरी के चारों ओर सुरक्षा दीवार का निर्माण
केदारनाथ धाम में द्वितीय चरण में किए जा रहे कार्य
- मंदिर समिति के भवन का निर्माण
- मुख्य पुजारी आवास व चिकित्सालय का निर्माण,
- तीर्थ पुरोहितों के भवनों का निर्माण
- रामबाड़ा से केदारनाथ तक पैदल मार्ग का निर्माण
- आस्था पथ का निर्माण
- हाट बाजार का निर्माण
- सरस्वती नदी पर पुल का निर्माण
- इशाणेश्वर मंदिर का निर्माण
- मंदाकिनी व सरस्वती नदी पर सुरक्षा दीवार का निर्माण
बदरीनाथ महायोजना के पहले चरण में प्रस्तावित कार्य
- वन वे लूप रोड
- अराइवल प्लाजा
- लेक फ्रंट डेवलपमेंट
- हास्पिटल एक्सटेंशन
- बाईपास सड़क
- रिवर फ्रंट डेवलपमेंट शेष नेत्र
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट
केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) का पुनर्निर्माण और बदरीनाथ धाम महायोजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट हैं। केदारपुरी में तीन चरणों में पुनर्निर्माण कार्य होने हैं। प्रथम चरण के कार्य पूरे हो चुके हैं, जबकि, द्वितीय चरण के कार्य हो रहे हैं।