उत्तराखंड/ऊधमसिंह नगर: शहरों का ट्रैफिक सुधारने का संकल्प लेने वाली यातायात पुलिस वैसे तो ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले पर समझाइश के साथ साथ जुर्माना तक लगा देती है। वहीं, दूसरी तरफ इसी महकमे का एक नशे में धुत पुलिसकर्मी उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में जनपद मुख्यालय में एक नशे में धुत निलंबित व दूसरे जनपद को स्थानांतरित पुलिस कर्मी द्वारा ‘हिट एंड रन’ का एक मामला सामने आया है। बताया गया है कि सिपाही ने कार से टक्कर मारकर छह लोगों को घायल कर दिया। घटना के बाद सिपाही ने भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने पीछा कर उसको पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपी सिपाही का मेडिकल कराया है। फिलहाल किसी घायल की तरफ से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है, इसलिए मामला दर्ज नहीं हुआ है। यह भी बताया जा रहा है कि पुलिस के वाहन से इसी पखवाड़े दो और हादसे हो चुके हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार 27 जुलाई की शाम एक सिपाही अपनी कार से भूरारानी रोड पर कार से आ रहा था। इस दौरान उसने एक के बाद एक 6 लोगों को टक्कर मार दी। घटना के बाद सिपाही ने कार दौड़ाकर भागने की कोशिश भी की, लेकिन लोगों ने उसका पीछा किया और आगे रेलवे फाटक लगा होने की वजह से उसको पकड़ लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिपाही ने शराब पी रखी थी और उसने लोगों पर अपना पुलिस का आईडी कार्ड दिखाकर रौब भी दिखाया। नाराज लोगों ने उसकी थोड़ी पिटाई भी की और डायल 112 पर कॉल कर उसको पुलिस के हवाले कर दिया। दूसरी ओर घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। दो घायलों के परिजन कोतवाली भी पहुंच गए और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपित सिपाही का मेडिकल कराया। सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि इस मामले में किसी पीड़ित की शिकायती तहरीर नहीं मिली, अगर मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सिपाही विनोद कन्याल कुछ दिन पहले ही अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किया गया है। उसका प्रशासनिक आधार पर पिथौरागढ़ स्थानांतरण भी हो चुका है और उसे ऊधमसिंह नगर जिले से रिलीव भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि घटना किन परिस्थितियों में हुई है, इसकी पड़ताल के बाद सिपाही पर कार्रवाई की जाएगी।