उत्तराखंड 29 जुलाई: भाई बहन के स्नेह का पर्व रक्षा बंधन पंचांगों में 2 दिन दर्शाया गया है भ्रम दूर करने के उद्देश्य से ऑनलाइन बैठक के जरिये देशभर के विद्वान आचार्यों से मंत्रणा की गयी एवं पर्वों में एकरूपता लाने के लिए उत्तराखंड की पर्व निर्णय सभा में 12 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने का फैसला लिया गया है, पुरे दिन भद्रा होने की वजह से 11 अगस्त को रक्षाबंधन व उपाकर्म को वर्जित बताया गया है

सभा के अध्यक्ष डॉक्टर जगदीश चंद्र भट्ट ने बताया की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को पूर्वा 10:37 बजे शुरू हो रही है जो 12 अगस्त को सुबह 7:06 बजे तक रहेगी पहले दिन भद्रा होने से रक्षाबंधन व उपाकर्म वर्जित रहेगा 12 अगस्त को उदय व्यावसायिक पूर्णिमा तिथि रहेगी, इस दिन पूर्णिमा सुबह 7:06 बजे तक ही रहेगा

इसके बाद प्रतिपदा तिथि लग जाएगी डॉक्टर भट्ट ने बताया की रक्षासूत्र व जनेऊ आदि को 12 अगस्त की सुबह 7:06 बजे से पहले प्रतिष्ठा कर लेना शास्त्र संवत रहेगा पंडित व आचार्यजन भी ऐसी अवधी में श्रावणी उपकर्म व ऋषि तर्पण आदि कर सकेंगे प्रतिष्ठा रक्षा सूत्र राखी को प्रतिपदा तिथि में शुद्ध दिन धारण किया जा सकता है