Uttaranchal News, 4 नवंबर 2022: नई दिल्ली: नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ट्रकों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. केवल इसेंशियल ट्रकों को ही दिल्ली में एंट्री मिलेगी. सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों को दिल्ली में एंट्री की परमिशन रहेगी. इसके साथ कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम को लेकर भी कंपनियों को एडवाइजरी जारी की गई है. गोपाल राय ने बताया कि बीते गुरुवार को CAQM ने सीवियर प्लस कैटेगरी को एनलाइज करके नए प्रतिबंध के डायरेक्शन दिए गए हैं. दिल्ली में पहले से ही निर्माण और विध्वंस कार्यों पर रोक है, लेकिन कुछ कैटेगरी को छूट थी. आज से हाईवे, ओवर ब्रिज, पाइपलाइन इन सबपर भी प्रतिबंध लगाया जा रहा है. पर्यावरण मंत्री ने बताया कि आज से जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी तरह के ट्रकों की दिल्ली में एंट्री पर रोक रहेगी. हालांकि सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों को छूट रहेगी. आपातकालीन सेवाओं के अलावा डीजल गाड़ियों में BS-6 के अलावा सब पर प्रतिबंध रहेगा.