Uttaranchal News, 4 नवंबर 2022: रुड़की: मंगलौर में हाईवे (Roorkee Mangalore Highway) स्थित एक ढाबे पर देर रात फायरिंग होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया. वहीं ढाबे पर फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
बता दें कि रुड़की की मंगलौर कोतवाली (Roorkee Mangalore Kotwali) क्षेत्र में हाईवे स्थित अब्दुल कलाम चौक पर पीरपुरा निवासी आलम का ढाबा है. गुरुवार रात करीब 11 बजे आलम अपने ढाबे पर बैठे हुए थे. उनके साथ कुछ अन्य लोग भी वहां पर मौजूद थे. उसी दौरान हरिद्वार की ओर जाने वाले हाईवे के पुल से कुछ लोगों ने ढाबे की ओर फायरिंग शुरू कर दी. गोली सीधे ढाबे के काउंटर में लगी, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. शोर शराबा हुआ तो हमलावर मौके से फरार हो गए.
गनीमत रही कि हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ वहीं हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. फायरिंग की सूचना मिलते ही भगवानपुर से जिला पंचायत सदस्य मुंतजिर भी मौके पर पहुंचे. साथ ही सूचना पाकर पुलिस (Roorkee Police) भी पहुंची. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. हालांकि हमलावर कौन थे और उन्होंने फायरिंग क्यों की इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.