Uttarakhand News, 3 अक्टूबर 2022 काशीपुर: शादी का झांसा देकर एक युवक ने पति से अलग रह रही महिला के साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि उसने पीड़िता की आपत्तिजनक वीडियो भी बना ली। बाद में वह शादी की बात से मुकर गया। कोर्ट के आदेश पर आईटीआई थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
एक विवाहिता ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि पति से मनमुटाव के चलते वह अपने मायके में रहती है। उसके पिता की काशीपुर में दुकान है जहां वह अपने पिता का हाथ बंटाने के लिए जाती थी। ग्राम बिलावाला थाना भगतपुर, मुरादाबाद निवासी मोंटी शर्मा उसकी दुकान पर आया और खुद को फौजी बताया। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई और बात शादी तक पहुंच गई।
आरोप है कि 18 अगस्त को मोंटी उसे बाइक पर मुरादाबाद ले गया। वहां से लौटते समय उसने अपने बैग से निकालकर कोल्ड ड्रिंक पिलाई और बेहोशी की हालत में उसे एक खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी आपत्तिजनक वीडियो भी बना ली। वीडियो वायरल की धमकी देकर वह लगातार उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर लिया है।