Uttarakhand News, 27 अक्टूबर 2022: रुद्रपुर। मेट्रोपोलिस गेट पर एक युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पिस्टल के साथ आरोपियों के वाहन को भी कब्जे में लिया है। आरोपी पंजाब भागने की फिराक में थे। आशंका जताई गई है कि सभी आरोपी पंजाब से विदेश भी भाग सकते थे।
बुधवार को पुलिस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि दीपावली की रात को मेट्रोपोलिस सिटी के अंदर गांव दुर्जनपुर (बिलासपुर) निवासी दलजीत सिंह के साथ गांव गदय्या, (बिलासपुर) निवासी गुरवीर सिंह का पटाखा छोड़ने की वजह से विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष से कई लोग आमने-सामने आ गए। आरोप है कि गुरवीर सिंह ने फायरिंग कर दी जिसमें दलजीत की पीठ में गोली लग गई। अस्पताल ले जाने के दौरान दलजीत की मृत्यु हो गई।
पंतनगर थाना पुलिस ने दलजीत के भाई की तहरीर पर गुरवीर सिंह, बिलासपुर निवासी कंवल सिंह, पहाड़गंज निवासी अमनदीप सिंह, भदईपुरा निवासी जतिन वर्मा, सत्रह खेड़ा निवासी प्रभजोत सिंह व मुकुल बत्रा सहित पांच-छह अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पंतनगर थाना पुलिस और एसओजी की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने और जांच के बाद आरोपी गुरवीर सिंह, कंवल सिंह, अमनदीप सिंह, जतिन वर्मा और प्रभजोत सिंह को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मुकुल बत्रा अभी फरार है।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी काले रंग की कार में सवार में होकर पंजाब भाग रहे थे। पुलिस ने सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 147, 149, 120बी के तहत रिपोर्ट दर्ज कोर्ट के समक्ष पेश किया। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आरोपी गुरवीर सिंह की निशानदेही पर पंतनगर थाना पुलिस ने संजय वन गेट से हल्द्वानी की तरफ झाड़ियों से घटना में प्रयुक्त अवैध पिस्टल भी बरामद कर ली है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। मामले में और भी कई लोगों के नाम सामने आ सकते हैं जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
ये रहे टीम में शामिल
रुद्रपुर। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में पंतनगर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह डांगी, विक्रम राठौर, नीरज चौधरी, विकास चौधरी, कमलेश भट्ट, पंकज कुमार, विजेंद्र शाह, कमाल हसन, अनिल उपाध्याय, मोहन भट्ट, दिनेश रावत आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।