हल्द्वानी: अब हल्द्वानी में आवारा कुत्ते हमलावर हो गए है हल्द्वानी में आवारा कुत्तों ने पांच लोगों को शिकार बनाया। हल्द्वानी में आवारा कुत्तों की डर से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। गलियों में आवारा घूम रहे ये कुत्ते लोगों को दौड़ाकर काट रहे हैं।
पॉलीशिट वार्ड के तुलसीनगर क्षेत्र में इन दिनों पागल कुत्ते का आतंक बना हुआ है। पूर्व पार्षद मुन्ना पोखरिया ने बताया कि पागल कुत्ता अब तक पांच लोगों को काट चुका है। इससे स्कूली बच्चों के साथ ही स्थानीय लोगों में भय बना हुआ है। पोखरिया ने इस संबंध में वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनोज कांडपाल को शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद सड़क पर घूम रहे आवारा कुत्तों से लोगों को निजात दिलाने के लिए नगर निगम की टीम बनाई गई है। टीम मोहल्लों पर नजर रखती है और आवारा कुत्तों का आतंक होने पर उन्हें खदेड़ती भी है।
शिकायत के बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई है। आवारा कुत्तों के बध्याकरण कराने पर विचार किया जा रहा है।