Home Jobs UKPSC की सौगात! जारी किया लगभग 6400 पदों का परीक्षा कैलेंडर

UKPSC की सौगात! जारी किया लगभग 6400 पदों का परीक्षा कैलेंडर

Uttarakhand News:- उत्तराखंड में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। UKSSSC द्वारा प्रदेश भर में लंबित लगभग 6400 पदों की परीक्षओं का दिसम्बर 2023 तक का कैलेंडर नव नियुक्त आयोग UKPSC ने जारी कर दिया है। जिसकी शुरुआत इसी वर्ष दिसम्बर द्वितीय सप्ताह(18 -12 -2022) से पुलिस आरक्षी के 1521 पदों की परीक्षा से होगी। आयोग के इस कैलेंडर की समाप्ति विभिन्न विभागों के वैयक्तिक सहायक की 176 पदों की परीक्षा के साथ दिसंबर 2023 के द्वितीय सप्ताह(17 -12 -2023) में होगी । इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की प्रस्तावित विज्ञापन तिथि 07 अक्टूबर 2022 है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने पूर्वे में आवेदन किया है, वे UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट, https://ukpsc.gov.in/ पर पुनः आवेदन कर सकते हैं।
ज्ञात हो की UKSSSC की सभी लंबित परीक्षाएँ अब UKPSC द्वारा कराई जानी हैं