उत्तराँचल न्यूज़, देहटादून, 15 सितंबट 2022: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परिधि में शामिल रही 23 पटीक्षाएं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा कटाई जायेगी। इस सम्बन्ध में आज सचिव कार्मिक एवं सतर्कता शैलेश बगौली की ओर से शासनादेश जाटी कर दिया गया है। शासनादेश में बताया गया है कि उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परिधि में संशोधन करते हुए समूह ‘ग की 23 परीक्षाओं की जिम्मेदारी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को दे दी गई है।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की विभिन्न परीक्षाओं में पेपर लीक प्रकरण का खुलासा होने के बाद से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से लगातार युवाओं के हित में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की गतिमान परीक्षाओं को मंत्रिमंडल ने उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग से कराने का फैसला लिया था। अब इसी क्रम में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की पटीधि में बदलाव करते हए 23 परीक्षाओ का जिम्मा भी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को दिया गया है। इन परीक्षाओं में राजस्व उपनिरीक्षक, लेखपाल, बंदी रक्षक, पर्यावरण पर्यवेक्षक, प्रयोगशाला सहायक(समस्त विभाग), राज्य सरकार द्वारा स्थापित या नियंत्रित निगम, निकाय संस्थान, मानचित्रकार, सर्वेयर (समस्त विभाग, राज्य सरकार द्वारा स्थापित या नियंत्रित निगम, निकाय, संस्थान, वन आरक्षी, अवर अभियंता, अनवेक्षक कम संगणक, पुलिस आरक्षी-पीएससी, आईआरबी, अग्निशामक, उपनिटीक्षक पुलिस, अग्निशमन द्वितीय अधिकाटी, कृषि, पशुपालन, उद्यान (स्नातक), सहकारिता पर्यवेक्षक, गन्ना पर्यवेक्षक, दुग्ध पर्यवेक्षक, सहायक लेखाकार, लेखा निटीक्षक, कनिष्ठ सहायक, वैयक्तिक सहायक, सहायक व्यावस्थाधिकारी, पुलिस कर्स, वाहन चालक, अनुदेशक, मत्स्य निटीक्षक, मुख्य आरक्षी, दूरसंचार पुलिस, स्केलर (वन विभाग) शामिल हैं।

सरकार द्वारा सौंपी गई समूह ‘ग की परीक्षाओं के लिये उत्तराखण्ड राज्य लोक सेवा आयोग तैयारियों में जुटा देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग को सौंपी गई विभिन्न समूह ‘ग की परीक्षाओं का आयोजन पूरी पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से जल्द से जल्द कराने के लिए उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये हैं। डॉ. कुमार ने बताया कि आयोग को उपलब्ध कराई गई रिक्तियों के सापेक्ष पहले चरण में चयन प्रक्रिया प्रारम्भ करते हुए पुलिस आरक्षी, राजस्व उप निरीक्षक, लेखपाल, वन आरक्षी एवं सहायक लेखाकार, लेखा परीक्षक आदि विभिन्न पदों के लिये विस्तृत रिक्ति विज्ञापन माह अक्टूबर 2022 में साप्ताहिक आधार पर जारी किया जाना प्रस्तावित हैं।

पटीक्षाओं का आयोजन माह दिसम्बर 2022, जनवटी फरवटी तथा मार्च, 2023 में प्रस्तावित अभ्यर्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए उनको परीक्षाओं की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिले, इसके लिए इन पदों हेतु परीक्षा का आयोजन माह दिसम्बर 2022 तथा जनवटी फरवटी तथा मार्च 2023 में किया जा सकता है। इसकी सूचना यथासमय प्रतिष्ठित समाचार-पत्रों में अलग से विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी।

आयोग में अभ्यर्थी पृच्छा निवारण प्रकोष्ठ स्थापित कर दिया गया है। अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की जानकारी लेनी हो तो यहाँ से ऑफलाईन अथवा ऑनलाईन जानकारी ली जा सकती है। इसके लिये आयोग में स्थापित टोल फ्री नम्बर 07060002410 या दूरभाष 01334-244143 आयोग की email ID ukpschelpline@gmail.com, website link psc.uk.gov.in/commission/suggestions अथवा Twitter Handle @ukpscofficial का उपयोग किया जा सकेगा। विस्तृत विवरण आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in पर देखा जा सकता है।