Uttarakhand News 02 May 2025: Haridwar Crime: ज्वालापुर के मोहल्ला देवतान में एक युवक ने अपनी सास और साले को घर बुलाकर उन पर गोली चला दी। गोली साले के कान को छू कर गुजर गई। जबकि सास के चेहरे को पार कर गई। हालांकि, हालत खतरे से बाहर है।
आधी रात तक तीर्थ पुरोहित समाज के लोग जिला अस्पताल में जमा थे और पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी। आरोपित और पीड़ित तीर्थ पुरोहित हैं।
लाइसेंसी असलहे से चला दी गोली
गुरुवार देर रात करीब 12 बजे मोहल्ला देवतान निवासी तीर्थ पुरोहित पराग चाकलान ने पड़ोस में रहने वाली अपनी सास सरिता और साले पारस को अपने घर बुलाया। ऐसा बताया गया है कि पराग ने घर में अंधेरा करने के बाद दोनों पर लाइसेंसी असलहे से गोली चला दी। इसके बाद में फरार हो गया।
पराग की पत्नी के शोर मचाने और गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। आनन-फानन में पारस शर्मा और सरिता शर्मा को जिला अस्पताल भेजते हुए पुलिस को सूचना दी गई। ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस ने पहले घर और फिर जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
रंजिश की बात से स्वजनों ने किया इनकार
स्वजनों और पड़ोसियों ने पुलिस को बताया है कि पराग ने पूरी प्लानिंग के तहत अपनी सास और साले को घर बुलाकर वारदात का अंजाम दिया है। हालांकि, रंजिश की बात से स्वजनों ने इनकार किया है। इसलिए फिलहाल हमले का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।