Uttarakhand News 20 May 2025: Kotdwar: पारिवारिक जमीन को लेकर चल रहे विवाद के बीच युवक ने अपना आपा खो दिया और गुस्से में आकर अपने ताऊ और ताई पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया।

घटना सोमवार रात की है। हमलावर में खुद ही दी 108 को वारदात की सूचना दी। युवक का गुस्सा इस कदर हावी था कि उसने बिना कुछ सोचे-समझे ताई पर जोरदार वार कर दिया। ताई को गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं ताऊ भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

भूमि को लेकर विवाद था, लेकिन कभी किसी ने सोचा नहीं था कि मामला इतना बढ़ जाएगा।