Uttarakhand News 24 september 2025: देहरादून: मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने ऋषिकेश में अवैध निर्माण पर कड़ा प्रहार करते हुए एक बहुमंजिला भवन सील कर दिया। यह कार्रवाई भुवन रावत कि ओर से निर्मल बाग, ब्लॉक–बी में किए जा रहे अवैध निर्माण पर की गई।
बिना स्वीकृति कोई निर्माण नहीं, वरना सीधे लगेगी सील: बंशीधर तिवारी
सोमवार को प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचते ही भवन की पड़ताल की और फिर सील लगाने की औपचारिकताएं पूरी कीं। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता शशांक सक्सेना, अवर अभियंता मनीष डिमरी, अमित भारद्वाज, सुपरवाइज़र बीरेंद्र खंडूरी, सतीश कुमार समेत पुलिस बल मौजूद रहा।
अवैध निर्माण करने वालों को कड़ी चेतावनी
एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने साफ शब्दों में कहा कि बिना स्वीकृति किए गए निर्माण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। शहर का मास्टर प्लान तार-तार करने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा। आज सीलिंग हुई है, कल बुलडोज़र भी चल सकता है।
उन्होंने आम नागरिकों को भी चेताया कि निर्माण शुरू करने से पहले एमडीडीए की स्वीकृति लेना अनिवार्य है, वरना कार्रवाई तय है। बताया जा रहा है कि प्राधिकरण ने ऐसे तमाम अवैध भवनों की लिस्ट तैयार कर ली है। अगली कार्रवाई में कई और भवनों पर सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। बंशीधर तिवारी ने साफ कहा कि एमडीडीए अब दिखावे की नहीं, ठोस कार्रवाई की नीति पर काम करेगा। नियम तोड़ने वालों पर सिर्फ जुर्माना नहीं, बल्कि सीधा ताला जड़ा जाएगा।







