Uttarakhand News 17 September 2024: Haridwar Jewellers Loot: हरिद्वार डकैती के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिए है जबकि एक बदमाश मुठभेड़ में मारा गया। बदमाशों से करीब 50 लाख के गहने बरामद किए गए हैं।
पुलिस हेडक्वार्टर में आयोजिय प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बताया कि एक सितंबर को बदमाशों ने हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में श्री बालाजी ज्वेलर्स के यहां डकैती की घटना को अंजाम देकर करीब पांच करोड़ रुपये के गहने लेकर फरार हो गए थे।
कराटा गैंग ने दिया अंजाम
विवेचना में पता चला कि घटना को पंजाब के करता कराटा गैंग ने अंजाम दिया। घटना के बाद तत्काल हाई अलर्ट होनेके चलते बदमाश कुछ गहने साथ में ले गए जबकि कुछ बहादराबाद क्षेत्र में छिपाकर भाग गए। रविवार रात को बदमाश गहने लेने पहुंचे तो पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई।
दो बदमाशों की चल रही तलाश
इस दौरान बदमाश सतेंद्र पाल उर्फ लक्की निवासी मुक्तसर पंजाब मुठभेड़ में मारा गया जबकि गुरदीप सिंह व जयदीप सिंह निवासी श्री मूसा साहब बूढ़ा गूर्जर रोड मेंमा सिंह बस्ती मुक्तसर पंजाब को गिरफ्तार किया गया। उनसे 50 लाख के गहने बरामद किया गया। दो बदमाशों की तलाश चल रही है।