Uttarakhand News 16 October 2025: सर्दियों के समय कई बार धुंध की समस्या होती है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ड्रोन के माध्यम से पानी का छिड़काव करेगा। इस काम में कृषि विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा।

पिछले वर्ष सर्दियों में देहरादून में धुंध की समस्या हुई थी, जिसके बाद पीसीबी के ड्रोन से कई जगह पानी का छिड़काव किया था। अब इसी तर्ज पर कई शहरों में ड्रोन से पानी का छिड़काव की तैयारी की गई है। पीसीबी के सदस्य सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते ने बताया कि धुंध और धूल की समस्या होती है, वहां पर ड्रोन की मदद ली जाएगी।

इस बार देहरादून के अलावा हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, हरिद्वार समेत अन्य शहरों में यह प्रयास किया जाएगा। इस काम में कृषि विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा। इसके अलावा निजी क्षेत्र से भी ड्रोन को मंगाया जाएगा। एक बार में ड्रोन करीब दस लीटर तक पानी ले जा सकते हैं। इससे मदद मिलेगी। इसके अलावा पीसीबी ने दिवाली के मद्देनजर हवा की गुणवत्ता की निगरानी का काम शुरू किया है।