हल्द्वानी: कुमाऊं का सबसे बड़ा सुशीला तिवारी अस्पताल इन दिनों मरीजों से भरा हुआ है। हालात ऐसे हैं कि मरीजों को अस्पताल में बेड भी नही मिल पा रहे है। रोजाना अस्पताल में 2000 से अधिक ओपीडी हो रही है और विभिन्न तरह की बीमारियों के मरीजों से अस्पताल फुल है, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरुण जोशी का कहना है कि वर्तमान समय में डेंगू, कोविड, मलेरिया और वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

सबसे बड़ी बात यह है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में पाई जाने वाली बीमारी के मरीज अब हल्द्वानी में भी मिलने लगे है, कालाजार (तेज बुखार आना) रोग से पीड़ित पिथौरागढ़ निवासी एक व्यक्ति की मंगलवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। 32 वर्षीय युवक 30 अगस्त से सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती था। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि मरीज तेज बुखार से पीड़ित था और खून की कमी काफी ज्यादा थी। गर्म इलाके में पाए जाने वाली कालाजार नाम की बीमारी अब पहाड़ों के ठंडे इलाके में भी रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। कालाजार लेबोटोमस बी नाम की मक्खी के काटने से होता है जोकि ज्यादातर गर्म इलाकों में पाई जाती है। इस बीमारी को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग अब अलर्ट हो गया है।