खैरना पुलिस व प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे होटल रिजॉर्ट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 03 रिजार्ट व 12 कमरे सील कर दिए हैं। साथ ही आधे दर्जन रिजॉर्ट मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की है।
चौकी खैरना पुलिस व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा पंगूट क्षेत्र में चल रहे होटल, सराय, रिजार्ट, होम स्टे आदि की चेकिंग के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर कुल 06 होटल स्वामियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही अवैध रूप से बिना पंजीकरण चलाए जा रहे होमस्टे, होटल रूम आदि पर कार्रवाई करते हुए 03 रिजार्ट के कुल 12 कमरे सील किए गए। इस संबंध में यह भी नोटिस जारी किए गए हैं कि भविष्य में भी चेकिंग अभियान जारी रहेगा। औचक निरीक्षण करने वाली टीम में तहसीलदार कोश्याकुटोली, कानूनगो, फूड इंस्पेक्टर, जिला पर्यटन अधिकारी, इनकम टैक्स अधिकारी, चौकी प्रभारी खैरना आदि शामिल थे।