Ankita Murder Case Uttarakhand News: अंकिता भंडारी हत्या मामले में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। उत्तराखंड की बेटी के साथ किए गए सलूक की वजह से लोगों का गुस्सा बरकरार है। एक तरफ प्रदेशभर के लोग प्रदर्शन कर आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ सेलेब्स अंकिता के लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं। हाल ही में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस श्वेता महारा ने भी सोशल मीडिया के जरिए अंकिता की हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए दोषियों को सख्त और जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग की है।
भोजपुरी अभिनेत्री श्वेता महारा ने अपने इंस्टाग्राम पर अंकिता भंडारी की तस्वीर साझा करते हुए शोक संवेदनाएं प्रकट की हैं। श्वेता महारा ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें लिखा है, ‘बहुत ही दुखद घटना। उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की हत्या में शामिल सभी दोषियों को कठोरतम सजा मिलनी चाहिए।’
इतना ही नहीं अभिनेत्री द्वारा हैशटैग जस्टिस फॉर अंकिता भंडारी के साथ साझा की गई तस्वीर में यह भी लिखा है कि ‘ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार को कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करे।’