Uttarakhand News 11 May 2024: Earthquake in Uttarakhand बागेश्वर में पोथिंग के निकट आए भूकंप के झटके कुछ लोगों ने सीमांत चंपावत व लोहाघाट तक महसूस किए। एनसीएस के अनुसार भूकंप का असर लोहाघाट चंपावत के साथ पंचेश्वर क्षेत्र तक रहा। तीव्रता कम होने की वजह से दूसरे या तीसरे माले पर बैठे लोगों को ही भूकंप का अहसास हुआ। अपराह्न 1214 बजे आया 2.8 मैग्नीट्यूट का भूकंप चार से छह सेकेंड तक रहा।

Earthquake in Uttarakhand: बागेश्वर में पोथिंग के निकट आए भूकंप के झटके कुछ लोगों ने सीमांत चंपावत व लोहाघाट तक महसूस किए। अपराह्न 12:14 बजे आया 2.8 मैग्नीट्यूट का भूकंप चार से छह सेकेंड तक रहा।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से पांच किमी अंदर था। चंपावत से भूकंप का केंद्र 298 किमी दूर था। एनसीएस के अनुसार भूकंप का असर लोहाघाट, चंपावत के साथ पंचेश्वर क्षेत्र तक रहा। तीव्रता कम होने की वजह से दूसरे या तीसरे माले पर बैठे लोगों को ही भूकंप का अहसास हुआ।

हिमालय की ऊंची चोटियों पर हुआ हिमपात
पिथौरागढ़/ मुनस्यारी: शुक्रवार की रात्रि को जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर तेज गरज के साथ वर्षा हुई । वहीं मुनस्यारी सहित उच्च हिमालय में तेज गरज के साथ वर्षा हुई। उच्च हिमालय में हिमपात हुआ। वर्षा के चलते गोरी नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। बीते दिनों तक सीमांत में सूखे के आसार बने थे।

बीते दो तीन दिनों से मौसम में आए परिवर्तन से राहत मिली है। सबसे अधिक राहत वन विभाग को मिली है। जिले भर के सभी जंगलों में लगी आग बुझ चुकी है। वहीं शुक्रवार की रात्रि तो जिला मुख्यालय में भी तेज गरज के साथ हुई।

वहीं मुनस्यारी से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि मुनस्यारी क्षेत्र में भी तेज गरज के साथ वर्षा हुई । इस दौरान उच्च हिमालय में भी हिमपात और वर्षा हुई। जिसके चलते गोरी नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। गोरी नदी के जल का रंग बदल चुका है। एक दिन पूर्व तक नीली नजर आ रही गोरी नदी मटमैली नजर आ रही है। जिले में किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।