अल्मोड़ा जनपद ग्राम पंचायत टिटरी व ग्राम गुरना, तहसील स्यालदे से एक इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है,
गांव के कुछ मासूम बच्चे वन विभाग जौरासी ग्राम पंचायत सानेभीरा,ग्राम चोना के जंगल में गए हुए थे और कुछ शरारती बच्चों ने उन लगे हुए लीसे के गमलों को निकाल कर फेंक दिया उसके बदले में ठेकेदार ने उन बच्चों को गुस्से में आकर सजा दे दी सजा भी ऐसी थी कि उसे रहम नहीं आई बच्चों को लाइन से खड़ा किया और उनके सर पर लीसे के गमले उड़ेल दिए ठेकेदार ने उन मासूम बच्चों को इस सजा देने को एक बार भी नहीं सोचा कि उन बच्चों के सिर पर लीसे के गमले उड़ेल दिए उनका बच्चो की आखों पर क्या असर पड़ेगा बच्चे तो मासूम होते हैं आप वीडियो पर देख सकते है की कैसे ठेकेदार अपने हाथों से बचो के सर पर लीसे के गमले उड़ेल दिए